logo

कल निकलेगी श्रीजी की भव्य शोभायात्रा

वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया
सिंगोली (निखिल रजनाती) । सिंगोली नगर में चल रहे दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व के दसवें दिन 9 सितम्बर शुक्रवार को पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में उतम ब्रह्मचर्य धर्म व वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़े भक्तिभाव के साथ मनाया।शुक्रवार को अनन्त चतुर्दशी होने से समाजजनों में भारी उत्साह था।आगरा से पधारी आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की परम शिष्या बाल ब्रह्मचारणी गुंजा दीदी और शिविका दीदी नेप्रातःकाल मन्दिरजी में श्रीजी का अभिषेक, शान्तिधारा व पूजन पूर्ण भक्तिभाव के साथ सम्पन्न कराया वहीं अनन्त चतुर्दशी होने से व सालभर में एकबार पर्युषण महापर्व पर होने वाले मन्दिरजी के मुलनायक श्रीपार्श्वनाथ भगवान पर प्रथम शान्तिधारा करने का सौभाग्य भामाशाह परिवार चांदमल,पुष्पेन्द्रकुमार, पिंटूकुमार,अनयकुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ एवं दूसरी शान्तिधारा श्रीनेमिनाथ भगवान पर करने का सौभाग्य नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भाया) बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ व तीसरी शान्तिधारा श्रीबाहुबली भगवान पर पदमकुमार, मुकेशकुमार, चेतन कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ जबकि मुलनायक भगवान पर छत्र लगाने का सौभाग्य निर्मलकुमार, अभिषेककुमार खटोड़ परिवार को प्राप्त हुआ वहीं चंवर ढुलाने का सौभाग्य नन्दलाल, विनोदकुमार, प्रकाशचंद बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ जबकि भगवान की महाआरती का सौभाग्य कैलाशचन्द्र, सोरभकुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ।सभी श्रेष्ठीयों का समाज ने तिलक, माला व मुकुट लगाकर सम्मान किया तथा शुक्रवार को सालभर में एक बार सभी 17 प्रतिमाओं पर शान्तिधारा करने का 38 परिवारों को सौभाग्य भी मिला व उसके बाद गुंजा दीदी व शिविका दीदी,अभिषेक ठोला व महावीर भय्या के भजनों की धुन पर संगीतमय पूजन हुई और वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक होने से निर्वाण लाडू भी चढाया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।पर्युषण पर्व के अवसर पर शनिवार को  को भव्य श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी व समाज द्वारा सामूहिक क्षमावाणी पर्व भी मनाया जाएगा।

Top