सिंगोली।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 09 सितम्बर 2022 शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में प्राचार्य प्रो.सोनिया गोसर की उपस्थिति में रंगोली,पोस्टर निर्माण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम प्रभारी कु.भारती चंदेल (क्रीडा अधिकारी) ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी विद्यार्थी जिला,संभाग एवं राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।यह आयोजन स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारत के स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाया जा रहा है।इन प्रतियोगिताओं के प्रभारी शैलेश पहाड़े,डॉ जयसिंह यादव एवं रामबाबू शर्मा हैं।इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ भरतलाल चौहान,दिनेशचंद्र सालवी एवं जावेदहुसैन कुरैशी ने निभाई।