3 साल पहले दिया ज्ञापन आज तक नही हुई सुनवाई
जीरन।सर्व ब्राह्मण समाज जोधपुरा ब्राह्मण समाज परशुराम सेना सकल ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्य नगर परिषद अधिकारी ओपी नागर नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया को समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें हरवार नाका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने के चौराहे को परशुराम सर्कल नाम घोषित किया जाए समाज की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जीरन में भगवान परशुराम जी के नाम से कोई भी चौराहा या जगह नहीं है और भगवान परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं भगवान भगवान की प्रतिमा लगाने व परशुराम सर्कल नाम घोषित करने के लिए समाज जनों ने निर्णय लिया पूर्व में अप्रैल 2019 में भी सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती के दिन नगर परिषद के नाम ज्ञापन दिया गया था परंतु उस पर आज दिन तक कोई कार्रवाई या विचार नहीं हुआ ब्राह्मणों ने एकजुट होकर निर्णय लिया गया कि परशुराम सर्कल नाम घोषित किया जाए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने प्रतापगढ़ ना किए पर अभी तक कोई मूर्ति नहीं है और ना ही इस नाके का नामकरण किया गया इसीलिए ब्राह्मणों ने भगवान परशुराम जी के नाम पर सर्कल बनाने का प्रस्ताव नगर परिषद को दिया पूर्व की परिषद द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया पूरे समाज द्वारा आज नगर परिषद अध्यक्ष व मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चर्चा कर परशुराम सर्कल जल्द से जल्द नाम घोषित किया जाए यह बात नगर परिषद के समकक्ष रखी गई जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा ज्ञापन पर जल्द से जल्द विचार किया जाएगा यह बात बोली गई।