logo

कृषि उपज मंडी में एक बार फिर सक्रिय हुई लाल गुलाब गैंग अल सुबह 5 बजे के लगभग किसान की दो बोरी कलौंजी पर किया हाथ साफ,थाने पर दर्ज हुई शिकायत

नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में एक बार फिर लाल गुलाब गैंग सक्रिय हो गई है लाल गुलाब गैंग द्वारा मंगलवार अलसुबह 5 बजे के लगभग एक किसान की दो बोरी कलौंजी पर हाथ साफ कर दिया गया। हालांकि उक्त चोरी की घटना कृषि उपज मंडी के कैमरों में कैद हो गई है वही उपज चोरी की शिकायत किसान द्वारा मंडी प्रशासन सहित बघाना थाने पर की गई है अब किसान की शिकायत पर मंडी प्रशासन एवं पुलिस विभाग सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की खोज में जुट गए हैं।जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के आगर जिले के ग्राम डूंगरवाल निवासी किसान द्ववारका लाल पिता कन्हैयालाल प्रजापत लोडिंग वाहन में अपनी 14 बोरी कलोंजी की उपज लेकर नीमच मंडी पहुंचा था। इस दौरान मंगलवार की अल सुबह करीब 5.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने किसान की उपज में से दो बोरियां गायब कर डाली। जिसके बाद किसान ने नीलामी के समय उपज का वजन कराया, तो उसमे दो बोरियों में मौजूद करीब 1 क्विंटल 32 किलों कलोंजी गायब थी। इस पर किसान मंडी इंस्पेक्टर के पास पहुंचा, और घटना की शिकयत की। इस दौरान सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले गए, जिसमे चोर उपज की बोरियों पर हाथ साफ करते नजर आए, जिसके बाद मंडी सचिव ने पंचनामा बनाकर किसान को बघाना थाने पहुंचाया। जहां किसान ने अपने ऊपर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। मंडी सचिव सतीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एक किसान की दो बोरी कलौंजी चोरी होने का मामला सामने आया है हमारे द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं उसी के आधार पर जल्द ही चोरों की तलाश कर चोरी का माल बरामद किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
 

Top