नीमच।भगवान के प्रति भक्तो के मन मे अटूट आस्था और प्रेम का जीता जागता उदाहरण शुकवार को देखने को मिला जब एक भक्त जो पैरालिसिस अटैक में आ चुका था और उसका शरीर स्वत कुछ भी कार्य नहीं कर पा रहा था ऐसे में भक्त ने पूर्णतया स्वास्थ्य होने पर अपने निवास से बाबा रामदेव तक 5 बार लोटन यात्रा करने की मन्नत मांगी। और वह पूर्णतया स्वस्थ हुआ जिसके बाद उसने अपने गांव से बाबा रामदेवरा तक लोटन यात्रा प्रारंभ की जो आज नीमच पहुंची। भक्त गणेश सोलंकी ने बताया कि वह गुजरात के गांव जबलपुरा का निवासी है और उसे पैरालिसिस अटैक आया था जिसके कारण वह अपने कार्य करने में असमर्थ था जिस पर उसने बाबा रामदेव से पूर्णतया स्वस्थ होने पर पांच बार लोटन यात्रा करने की मन्नत मांगी। अब वह पूर्णतया स्वस्थ है उसने आज से 4 माह 6 दिन पूर्व अपने गांव जबलपुरा गुजरात से लोटन यात्रा प्रारंभ की थी जो आज नीमच पहुची है। उसकी इस यात्रा में उसके साथ उसकी पत्नी और दो मासूम बालिकाएं एवं परिवार के एक और सदस्य शामिल है।