logo

नयागांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 9 क्विंटल 19 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त


नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश के दिशा निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री राम तिलक मालवीय एवं थाना प्रभारी जावद राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 9 /9/ 2022 को मुखबिर सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए नीमच निंबाहेड़ा हाईवे फोरलेन तुलसी होटल के सामने कान का फंटा ग्राम कानका पर घेराबंदी कर बोलेरो पिकअप RJ 28 GA 3396 से दिनेश पिता गोपाल जाती बेरवा उम्र 22 वर्ष निवासी गांव घणा तहसील भिनाय जिला अजमेर राजस्थान द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 09 कुंटल 19 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कुल मशरुका कीमती 35, 58,000/ का जप्त किया गया है एवं आरोपी दिनेश पिता गोपाल जाती बेरवा को गिरफ्तार किया गया प्रकरण के आरोपी से अन्य आरोपी गणों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।कार्यवाही में उनि सुमित मिश्रा सउनी शिवलाल कलमी प्रधान आरक्षक 211 राजेश परमार प्रधान आरक्षक महेश तोमर प्रधान आरक्षक चालक सुरेंद्र सिंह आरक्षक वीरेंद्र सिंह आरक्षक मुकेश प्रजापत आरक्षक तेज सिंह एवं सैनिक मनोहर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।a

Top