logo

गणपति विसर्जन में उमड़ा आस्था का सैलाब

महाआरती के साथ ही हुई आतिशबाजी

सिंगोली (निखिल रजनाती)। 09 सितम्बर शुक्रवार को सिंगोली कस्बे में अनन्त चतुर्दशी का पावन पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर रात्रि में किये गये गणपति विसर्जन में स्थानीय ब्राह्मणी नदी के तट वोराजी के घाट पर श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।इससे पूर्व बजरंग व्यायामशाला,किलेश्वर बालाजी,तलाई वाले बालाजी मन्दिर,बापू बाजार,अयोध्या बस्ती से गणपतिजी अलग-अलग स्थानों से लाव-लश्कर के साथ झाँकियों के साथ निकले जो बापू बाजार से एक कारवाँ के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ व्यायामशाला,नवीन बस स्टेण्ड,तिलस्वां चौराहा,पुराना बस स्टेण्ड,स्वामी विवेकानन्द बाजार से गुजरते हुए पुन:बापू बाजार से गणपतिजी की झाँकियों का जलसा विसर्जन हेतु ब्राह्मणी नदी के तट वोराजी के घाट पहुँचा जहाँ बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के साथ ही नवयुवक गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगा रहे थे।बेन्ड-बाजों के साथ निकले गणपतिजी के विदाई काफिले को निहारने के लिए सिंगोली सहित ग्रामीण क्षैत्रों से भी भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।रात लगभग 9 बजे बाद वोराजी के घाट पर विधि-विधान से पूजन-अर्चन और महाआरती के बाद मनमोहक आतिशबाजी के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को सुख-समृद्धि की कामना लिए विसर्जित किया गया।अन्त में सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।गणपति-विसर्जन के चल-समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Top