logo

शहर में सीबीएन की दस्तक,मामला कुख्यात तस्कर बाबु सिंधी से जुड़ा होने का

नीमच।कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के मामले में शनिवार को एक बार फिर सीबीएन की टीम ने शहर में दस्तक दी। सीबीएन की टीम शहर के केंट थाना अंतर्गत आने वाली नायका ओली मुकेश शर्मा के निवास पर पहुंची, जहां जेतपुरा में स्थित विशम्भर वेयरहाउस के मालिक से पूछताछ की गई।बताया जा रहा है कि, शनिवार को सीबीएन के अधिकारी और टीम के सदस्य शहर की नायका ओली स्थित मुकेश शर्मा के मकान पर पहुंचे थे जहां अधिकारियों द्वारा मुकेश शर्मा से पूछताछ के साथ जांच की गई।जानकारी में यह भी सामने आया है कि  कुछ समय पहले नार्कोटिक्स की और से मुकेश शर्मा को नोटिस भेजे गए थे लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नोटिस के बदले में नहीं दिया गया। जिसके चलते टीम आज मुकेश शर्मा के निवास पर पहुंची थी हालांकि उक्त मामले में अधिकारियो ने किसी भी प्रकार की अधिकृत जानकारी देने से मना करदिया है।जिसके कारण सीबीएन की दस्तक ओर कार्यवही की विस्तृत जानकारी सामने नही आ पाई है।

Top