जीरन।अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के साथ ही 11 दिवसीय गणेशोत्सव की धूम थम गई विसर्जन से पूर्व उनकी नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। डीजे की धुनों पर युवा व महिला खूब थिरके, जम कर गुलाल उड़ा और पटाखे चले नगर में शुक्रवार को सुबह से ही प्रतिमाओं की आरती के बाद उनकी शोभायात्रा शुरू हुई वहि वार्ड नंबर 15 जयप्रकाश नगर में गणेश उत्सव समिति के कार्यकर्ता डीजे की धुन पर मस्ती में नाचते झूमते चल रहे थे गणेश भगवान की शोभायात्रा पुराने बस स्टैंड प्रतापगढ़ दरवाजा रावला मैं होते हुये तालाब किनारे पहुंची जहां महाआरती कर सुख शांति और स्मृति की कामना के साथ तालाब किनारे विसर्जन किया इस मौके समिति के सदस्य मुकेश धानुक, अनिल चौहान ,अर्जुन अहिरवार ,प्रहलाद अहिरवार, जयपाल धानुक अजय अहिरवार रोहित अहिरवार, अशोक अहिरवार, गोपाल अहिरवार, व समिति के और भी सदस्य उपस्थित थे