निकाली भव्य शौभायात्रा
सिंगोली(निखिल रजनाती)।स्थानीय दिगंबर जैन समाज ने पर्युषण पर्व के अंतिम दिन हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए क्षमा वीरस्य भूषणम का नारा बुलंद करते हुए 10 सितम्बर शनिवार को नगर में भव्य शौभायात्रा निकाल कर क्षमापना पर्व मनाया।पर्युषण महापर्व के अवसर पर आगरा से पधारी आचार्य विद्यासागर जी महाराज की परम शिष्या बाल ब्रह्मचारिणी दीदी गुंजा एवं शिविका दीदी के सानिध्य में दस दिन तक पूरे भक्तिभाव से धर्म आराधना की गई जिसमें प्रातःकालीन पक्षाल,शांतिधारा,पूजन,अभिषेक, प्रवचन,संगीतमय आरती के साथ ही प्रतिदिन अर्हम योग,धर्म के प्रति जागरूक करने वाले शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें सभी समाजजनों ने सभी आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।पर्युषण महापर्व के समापन अवसर पर प्रतिदिन की तरह सुबह श्री जी का अभिषेक,शान्तिधारा व पूजन भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुए जिसमें प्रथम शान्तिधारा का सौभाग्य संगीता सन्तोषकुमार खटोड़ को प्राप्त हुआ जिन्होंने दस उपवास की तपस्या की।पर्युषण की शुरूआत से चल रहे विधान के समापन अवसर पर महायज्ञ भी हुआ जिसके बाद परम्परानुसार श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाल कर क्षमापना पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस दौरान तपस्या करने वाले श्रद्धालुओं का वरगौड़ा भी शौभायात्रा के साथ ही निकला।पर्युषण पर्व के दस दिवस में अनेक श्रावक श्राविकाओं द्वारा तेला,पांच,आठ एवं दस दिन के उपवास की तपस्या की गई।तपस्वियों का समाज की ओर से बहुमान करते हुए शौभायात्रा के साथ ही नगर में भव्य वरगौड़ा निकाला।शनिवार को पर्युषण पर्व के समापन अवसर पर निकली शौभायात्रा दिगंबर जैन मंदिरजी से दोपहर एक बजे आरंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए पुनः मंदिरजी परिसर पहुँची जहाँ उपस्थित सभी समाजजनों ने सामूहिक रूप से भगवान से क्षमायाचना करने के बाद एक दूसरे से वर्षभर में अपने से जाने-अनजाने में हुई भूल चुक के लिए उत्तम क्षमा के साथ क्षमायाचना की।