logo

शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा के एनएसएस स्वयंसेवक समीर मंसूरी मनोज राव का हुआ नीमच जिले से वाघा बॉर्डर के लिए चयन

मनासा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर आयोजित यूथ महापंचायत 2022 में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले आदर्श युवा चयनित हुए थे। जिसमें शासकीय रामचंद विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के एनएसएस स्वयंसेवक समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी, मनोज राव पिता श्याम लाल जी राव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा संचालित "मां तुझे प्रणाम योजना" के तहत भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा वाघा हुसैनीवाला बॉर्डर अमृतसर पंजाब के लिए नीमच जिले से चयन हुआ है। इनके चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम. एल. धाकड़ एनएसएस के नीमच जिला संगठक डॉ.एम.एस. सलूजा महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया सहित समस्त  कालेज स्टाफ एवं परिवारजनों ईस्ट मित्रों द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी। एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Top