सिंगोली(निखिल रजनाती) । मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री,गुना संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद और सिंधिया राजघराने के सिपहसालार स्वर्गीय श्री महेन्द्रसिंहजी कालूखेड़ा को सिंगोली में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सिंगोली के विश्रान्तिगृह में स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा की पांचवीं पुण्यतिथि पर 11 सितम्बर रविवार को सिंधिया फैन्सक्लब द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सिंधिया फैंसक्लब के निखिलगिर,शुभम चतुर्वेदी,नरेंद्र धाकड़,दीपक जैन,विक्की विश्वास,मितेश नागोरी,राहुल पुरोहित,रचित मेहता,गौरव राजपूत,सुनील लुहार द्वारा स्वर्गीय श्री कालूखेड़ाजी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इस दौरान उपस्थित प्रशंसकों द्वारा दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।