जीरन। नगर में रविवार को उज्जैनी मनाई गई। बारिश की लंबी खेंच से किसान परेशान हैं। बारिश की कामना के साथ लोगों ने खेत-कुओं पर जाकर दांल-बाटी चूरमा लड्डू बनाये| अच्छी बारिश के लिए इंद्र देवता को भोग लगया सपरिवार इंद्र देवता की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की