logo

नीमच जिले की गोस्वामी महासभा की बैठक में लिए कई निर्णय

 सिंगोली (निखिल रजनाती) । अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा जिला शाखा नीमच म.प्र.कोर कमेटी की बैठक 11 सितम्बर रविवार को मोरवन में सम्पन्न हुई।समाज के जावद मंडल महंत श्यामगिरि,कुकडेश्वर मंडल महंत विष्णुगिरि के आतिथ्य में बैठक के प्रारंभ में भगवान दत्तात्रेय के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती वंदन कर बैठक का शुभारंभ किया।बैठक में आगंतुक सभी स्वजातीय बंधुओं का मोरवन नगर स्वजातीय बंधुओं ने भगवा अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। परिचय सत्र के पश्चात जिला सचिव समरथगिरि गोस्वामी द्वारा बैठक के प्रस्तावों की जानकारी प्रदान की जिसमें क्रमशःआगामी दत्तात्रेय जयंती,युवक युवती परिचय सम्मेलन,पिछले दो वर्षों के बोर्ड कक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को सम्मानित करने,भादवामाता धर्मशाला स्थान क्रय पर उपस्थित स्वजातीय बंधुओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।सभी प्रस्तावों के साथ जिले के चारों मंडलों की पृथक पृथक बैठकें कर सभी प्रस्तावों पर सहमति प्राप्त करने एवं मंडलों से 20 से 40 वर्ष आयु के इच्छुक समाज के युवाओं के नाम की सूची तैयार करने एवं आगामी आयोजन पर सहमति प्राप्त करने हेतु चर्चा की गई।जावद मंडल से नरेशगिरि सुवाखेडा, हरिशगिरि, हरिशपुरी जावद, कराडिया मंडल से महेशगिरि कराडिया महाराज, हितेशगिरि छोटीसादड़ी, केसुंदा मंडल से पुष्पगिरि निम्बाहेडा, कैलाशगिरि छोटीसादड़ी को अधिकृत किया गया। बैठक में वर्ष 2023 के वार्षिक कैलैंडर के कार्य को गति प्रदान करने के लिए विनोदगिरि ग्राम दारू को अधिकृत किया गया।बैठक में चारो मंडलों से कुकडेश्वर, बरडिया, अल्हेड, मनासा, कंजार्डा, बराडा, ऊंचेड, बसेडीभाटी, पिपलोन, कराडिया, निम्बाहेड़ा, मोरवन, सेमली, जावद, दुदरसी, भदाना से अपेक्षित समाजजन उपस्थित हुए।आगामी बैठक दो अक्टूबर को रखी जाने का निर्णय लिया जिसमें कार्यक्रम आयोजन हेतु आयोजन समिति का गठन, कैलैंडर ड्राफ्टिंग, ड्रेस कोड पर कार्यवाही शुरू करने संबंधी चर्चा की जायेगी वहीं सभी मंडलों की बैठकें 25 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक के लिए आभार रमेश भारती मोरवन,संचालन समरथगिरि कडीखुर्द द्वारा किया गया।सभी प्रस्तावों का हर हर महादेव कहकर पारित किये।अंत में भृमनाद व शांतिपाठ के साथ बैठक का समापन किया गया ।

Top