logo

स्वामी आनंदस्वरूपजी महाराज का स्वागत किया

नीमच।12 सितम्बर सोमवार को एक धार्मिक आयोजन में पधारने पर अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज चेतना मंच मालवा मेवाड़ क्षेत्र जिला नीमच की ओर से स्वामीजी का स्वागत,अभिनंदन मंडल महंत विष्णुगिरी,जिला संरक्षक गणेश गिरी,जिला सचिव समरथगिरी गोस्वामी के साथ ही राजूगिरी,तुलसीगिरी आदि समाज बंधुओं की ओर से सौजन्य भेंटकर शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया तथा आगामी दत्तजयंती,समारोह/प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हेतु आग्रह किया गया जिस पर स्वामीजी ने आगामी आयोजन हेतु समय सारणी देखकर स्वीकृति हेतु कहा गया साथ ही स्वामीजी ने गोस्वामी समाज को संगठित होकर कार्य करने को संदेश दिया गया।इस अवसर पर स्वामीजी ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय युवाओं को आगे आना होगा।

Top