नीमच। शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैदान परिसर में दो दिवसीय तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में नीमच शहर के 12 विद्यालयों के चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया। तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मैं जिला स्तर की टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। तहसील स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के सह संयोजक एवं क्रमांक 2 व्यायाम शिक्षक भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से दो दिवसीय तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजयन किया गया है जिसका शुभारंभ क्रमांक 2 प्राचार्य ज्ञानवर्धक श्रीवास्तव एवं व्यायाम शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया।तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नीमच शहर के 12 विद्यालयों के चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया है आज पहले दिन 19 और 14 वर्ष के बालक खिलाड़ियों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता के माध्यम से 16 खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय टीम के लिए किया जाएगा। खिलाड़ियों के कौशल को परखने के लिए तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में ट्रायल बेस के आधार पर चयन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में 8-8 ओवर दिए गए हैं क्रिकेट के चारों डिपार्टमेंट मैं खिलाड़ियों का चयन बेहतर तरीके से हो सके जिसको लेकर चयनकर्ता भी शासकीय विद्यालय के व्यायाम शिक्षकों को रखा गया है वे बेहतर खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर के लिए करेंगे। आगामी दिनों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी नीमच के क्रमांक 2 मैदान में आयोजित की जाएगी तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित टीम नीमच ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी जिसमें मनासा और जावद ब्लॉक के खिलाड़ी भाग लेंगे।