logo

नवकार सेवा संस्थान ने बस्ती में भोजन पैकेट वितरित कर किया सेवा कार्य

नीमच। सेवा कार्य में अग्रिणी नवाकर सेवा संस्थान द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत गणेश उत्सव अनन्त चतुर्दशी के उपलक्ष में  संस्थान द्वारा झोपड़पट्टी में रहने वाले परिवारों को मोतीचूर के लड्डू एवं भोजन के 70 पैकट वितरित किए गए।ग्रुप अध्यक्ष सुनीता मेहता वह सचिव चंदा मेहता ने जानकारी देते हुवे बताया कि ग्रुप के द्वारा प्रति माह समाज सेवा का कार्य किया जाता है संस्थाद्वारा बीते दिनों बाल सेवा भारती में बालिकाओं को बारिश के मद्देनजर 26 रेनकोट वितरित किये साथ ही स्कूलों में स्टेशनरी भी बांटी गई।नवकार सेवा संस्था द्वारा जरूरतमंद के लिए सेवार्थ कार्य निरन्तर किए जाते हैं

Top