logo

श्री स्वयं सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पर 3 दिवसीय स्थापना महोत्सव की हुई शुरुवात

नीमच। स्थानीय प्राइवेट बस स्टैंड स्थित श्री स्वयं सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पर रिद्धि-सिद्धि लाभ शुभ एवं कलश स्थापना को लेकर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन मंगलवार से प्रारंभ हुआ। आयोजन समिति के सदस्य राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि श्री स्वयं सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पर रिद्धि-सिद्धि लाभ शुभ मुशकराज एवं कलश स्थापना के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसको लेकर आज मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे पूजा अर्चना की गई एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक यज्ञ गणेश पूजा परिवार आवाहन रात्रि 8:00 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन एवं बुधवार को स्थान देवता की पूजा 9:00 बजे से कलश यात्रा दोपहर 2:00 बजे से हवन एवं अभिषेक व रात्रि में संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा आयोजन के अंतिम दिन गुरुवार को रिद्धि-सिद्धि लाभ शुभ मुशकराज एवं कलश स्थापना का कार्यक्रम आयोजित होगा एवं प्रातः 6:00 बजे से स्थापना महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा हवन पूर्णाहुति महाआरती व दोपहर 2:00 बजे के बाद भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

 

Top