नीमच। सिंगोली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम धनगांव निवासी फेट से ग्रसित महिला को सुबह चाय बनाने के दौरान फेट का दौरा पड़ने से वह जलते चूल्हे पर जा गिरी इसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गई जिसे परिजनों द्वारा पहले सिंगोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच रेफर कर दिया गया।जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में उपचार करा रही महिला ने बताया कि उसका नाम ममता पति बबलू तेली उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनगांव है और उसे फेट का दौरा आता है आज सुबह-सुबह जब चाय बना रही थी इसी दौरान उसे फेट का दौरा आया इस दौरान वह जलते चूल्हे और उबलती चाय पर जा गिरी, जिससे उसका पेट और हाथ झुलस गया। जिसे परिजनों द्वारा चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है फ़िलहाल महिला खतरे से बाहर है।