रामपुरा । रामपुरा सहित नीमच जिले में विगत कई दिनों से वर्षा नहीं होने के कारण किसानों सहित व्यापारियों एवं आमजन के चेहरों पर चिंता है कि तौर पर देखी जा सकती है किसी को लेकर रामपुरा नगर में कल दिनांक 14 सितंबर को रामपुरा नगर में व्यापारी मंडल के तत्वाधान में उज्जैनी का आयोजन किया गया इस को लेकर व्यापारी मंडल ने नगर के सभी व्यापारी एवं आमजन से निवेदन किया है कि सभी अपना अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखकर नगर में होने वाली उज्जैनी को सफल बनावे जिससे रूठे इंद्र देवता को मनाया जा सके एवं क्षेत्र में पुनः एक बार बारिश हो सके बारिश की लंबी खींच के चलते किसान भी चिंतित नजर आ रहे हैं रामपुरा तहसील मुख्यालय के अंचल में भी विभिन्न गांव में उज्जैनी के आयोजन एवं ग्रामीण तरह-तरह के टोटके कर रहे हैं इसको लेकर गांव के बाहर भोजन के साथ ही कहीं मेंढक की शादी कराई जा रही है ताकि इंद्रदेव प्रसन्न होकर अच्छी बारिश करें 3 सप्ताह बीत जाने के बाद अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई है पिछले कई दिनों से वर्षा नहीं होने के कारण किसान चिंतित नजर आ रहे हैं खेतों में फसल सूखने की कगार पर आ गई है