श्रीआनंदस्वरूप सरस्वती का अभिनन्दन
नीमच(न.प्र.)।भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के संकल्प को लेकर कलीसेना के संस्थापक एवं शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी श्रीआनंदस्वरूप सरस्वतीजी का 12 सितम्बर सोमवार को मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर हुआ।इस अवसर पर स्थानीय गोस्वामी समाज के परिवारों द्वारा स्वामीजी से सौजन्य भेंट की गई।स्वामीजी स्थानीय विश्राम गृह पर एक धार्मिक आयोजन में पधारे थे।इस दौरान अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा व गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ क्षेत्र के बैनर तले स्वामीजी का स्वागत अभिनंदन मंडल महंत विष्णुगिरी जिला संरक्षक,गणेशगिरी जिला सचिव,समरथगिरी गोस्वामी के साथ ही राजूगिरी,तुलसीगिरी आदि समाजजनों ने शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया।स्वामीजी ने दशनाम समाज के बंधुओं से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की और गोस्वामी परिवारों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गोस्वामी समाज सनातन संस्कृति का धर्म प्रचारक रहा है।नीमच जिले में गोस्वामी समाज द्वारा जो गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं वे सराहनीय हैं,मुझे यह सब देखकर सुनकर बहुत ही अच्छा लगा। समाजजनों द्वारा आगामी दत्त जयंती समारोह/प्रतिभा सम्मान समारोह में पधारने के लिए आग्रह किया जिस पर स्वामीजी ने आगामी आयोजन हेतु समय सारणी देखकर स्वीकृति हेतु आश्वासन दिया इसके साथ ही स्वामीजी ने गोस्वामी समाज को संगठित होकर कार्य करने को संदेश दिया एवं आग्रह किया कि परमार्थ एवं सेवा ही मानव जीवन का लक्ष्य है इसलिए गोस्वामी परिवारों को अपने मूल उदेश्य से भटकना नहीं है।स्वामीजी ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय युवाओं को आगे आना होगा।गोस्वामी चेतना मंच द्वारा युवाओं को आगे लाने की जो योजना बनाई है मुझे विश्वास हो गया है कि अब सनातन परंपरा पुनः विश्व में स्थापित होगी।