logo

बाबा पीरुरामजी की 45वीं वरसी पर हुवे विभन्न आयोजन,भोग साहब, लंगर प्रसादी एव पल्लव के साथ हुवा समापन


नीमच।भागेश्वर महादेव आश्रम समिति सिंधीसमाज नीमच द्वारा श्री 108 सतगुरु बाबा पीरुराम जी की 45वीं वरसी वार्षिक महोत्सव तीन दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्री भागयेश्वर महादेव आश्रम पर मनाई गई। कार्यक्रमों की शुरुआत रविवार से हुई जो 30 नवंबर मंगलवार तक चले समिति के अध्यक्ष गुरमुखदास दादवानी व सचिव मनोहर मोटवानी ने सयुक्त जानकारी में बताया कि रविवार को प्रातः 10 बजे श्री अखंड पाठ साहब के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई है । वही 29 नवंबर को रात्रि 08 बजे से सुखमणि मंडल,बहराणा समिति व पीआर पार्टी कोटा के संत आत्मारामजी ओर कलाकारों द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुति दी गई।आज 30 नवंबर को प्रातः 06.15 बजे हवन, दोपहर 12.15 बजे भोग साहब, लंगर प्रसादी एव दोपहर पल्लव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपरोक्त आयोजन में मध्य प्रदेश राजस्थान सहित अन्य बड़े जिलों से भी समाज के लोग भाग लेने पहुंचे थे।

Top