logo

लम्पी से बचाव हेतु सिंगोली में गौवंश को खिलाए आयुर्वेदिक लड्डू

 सिंगोली(निखिल रजनाती) । इन दिनों गौवंश में चल रहे लम्पी वायरस से बचाव के मद्देनजर 14 सितम्बर बुधवार को नगर में खुले घूम रहे गौवंश को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम को नगर सिंगोली के गौमाता प्रेमियों की युवा टोली द्वारा समस्त नगरवासियों,गौभक्तों,जीव दया प्रेमियों के सहयोग से लम्पी रोग से बचाव के लिए हल्दी, गिलोय,गुड़,काली मिर्च व लोंग घी से तैयार किये आयुर्वेदिक लड्डू गौवंश को खिलाए।सिंगोली-बेगूँ ,तिलस्वां,नीमच,कोटा सड़क मार्ग सहित जहाँ भी गौमाता,बैल नजर आये रुककर लड्डू खिलाया गया व परम पिता परमात्मा से गौवंश को स्वस्थ्य रखने की कामना की।गौवंश के लिए आयुर्वेदिक लड्डू तैयार कर  उन्हें खिलाने के इस पुनीत कार्य में सिद्धार्थ (सोनू) शर्मा,दिव्यांश(कानू )जोशी, प्रज्वल तिवारी,विनीत शर्मा , गौतम तिवारी,लोमेश शर्मा व समस्त नगरवासी गौभक्तों का सहयोग रहा।नगरवासियों द्वारा इस नेक काम की सराहना की जा रही है।

Top