नीमच। बुधवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एचआईवी (HIV) एड्स के खिलाफ दुनियाभर में जागरुकता फैलाने के इरादे से हर वर्ष 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. यह दिन इस जानलेवा बीमारी से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समर्पित है.एड्स के रोगियों को केवल शारीरिक बीमारी से नहीं लड़ना होता,बल्कि इसे लेकर समाज में व्याप्त गलत जानकारियों के चलते समाजिक रूप से भी लड़ाई लड़नी पड़ती है। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एड्स के प्रति जागरूकता लाना है और जो एड्स के मरीज हैं उनको समाज में स्थान दिलाना है और समानता का व्यवहार उनके साथ हो इस बात को भी दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डो बघेल,डॉ शक्ति बाला शर्मा, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय जैन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने एचआईवी ऐड्स से बचाओ एवं उसकी रोकथाम के संदर्भ में बारी-बारी से संबोधित किया।