सिंगोली (निखिल रजनाती) । सिंगोली अंचल के लोकप्रिय आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ सुनील रणावत उनकी धर्मपत्नी रेखा रणावत,सागरमल पितलिया तथा उनकी धर्मपत्नी मधु पितलिया दिनांक 1 सितम्बर को सिंगोली से श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ धाम की समर्पण पैदल यात्रा पर निकले थे।उनका यह अनुष्ठान 15 सितम्बर को सानन्द सम्पन्न हो गया।पदयात्रा के रास्ते में जगह-जगह पदयात्रियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया।उनकी इस यात्रा के समापन अवसर पर बूँदी के विधायक अशोक डोगरा,भाजपा बूंदी के वरिष्ट नेता राधेश्याम बैरागी,शंभूसिंह सोलंकी,राजेश पोखरना सहित सैकड़ों परिजन एवं मित्रगण उनका स्वागत करने नाकोड़ा पार्श्वनाथधाम पहुँचे।यह रणावत एवं पितलिया परिवार के लिये अनुपम सौगात थी।डॉ राणावत ने विधायक अशोक डोगरा तथा आए सभी स्वजनों व मित्रों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।