logo

13 वर्ष पुराने प्रकरण में दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार

नीमच।पुलिस मुख्यालय द्वारा स्थाई एवं फरारी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया है जिसके संदर्भ में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को स्थाई वारंटियों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश एसडीओपी सु श्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के०एल० दांगी एवं उनकी टीम द्वारा माननीय न्यायालय मनासा के प्र0क्र0 390 / 2009 धारा294,323,506,34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट में फरार स्थाई वारंटी गणेशराम पिता भेरूलाल भील निवासी जुना मालाहेडा व जगदीश पिता गणेशराम भील निवासी जुना मालाहेडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त कार्यवही में प्र0आर0 390 नरेन्द्र नागदा मंगलेश यादव आर 03 जितेन्द्र जाटव म आर 568 शेफाली पाटीदार 47 घनश्याम राठोर का सराहनीय योगदान रहा।

Top