logo

 एड्स दिवस के अवसर पर जाजू कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रतियोगिताएं भी हुई आयोजित

नीमच। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय जाजू कॉलेज में एनएसएस एवं अमृत महोत्सव के तहत विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान जिला चिकित्सालय के सदस्य एवं कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक करने एवं एड्स की रोकथाम के संदर्भ में जानकारियां दी गई कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी मोहन भरावत द्वारा बिना लाइसेंस वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों के संदर्भ में भी छात्राओं को अवगत कराया। जाजू कॉलेज प्राचार्य डॉ मीना हरित द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एनएसएस एवं अमृत महोत्सव के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जिला चिकित्सालय के सदस्य पलाश माने ने छात्राओं को एड्स क्या होता है कैसे इससे बचा जा सकता है एड्स कैसे फैलता है क्या सावधानियां रखनी चाहिए इस के संदर्भ में विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ ही छात्राओं के सवालों का भी समाधान किया गया, इस दौरान कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ रश्मि वर्मा और डॉक्टर साधना सेवक भी उपस्थित थे और एड्स दिवस को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया है प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया जाएगा, ताकि छात्राओं में हर प्रतियोगिता को लेकर उत्साह बना रहे और छात्राओं से अपील की गई है कि कॉलेज द्वारा दी गई जानकारियों को वे अपने पास ना रखते हुए समाज में भी जागरूकता फैलाएं,इसी कार्यक्रम के दौरान यातायात विभाग की टीम भी कॉलेज पहुंची है जहां यातायात सूबेदार मोहन भरावत द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों के संदर्भ में जानकारियां दी गई।

 

Top