ग्राम धारड़ी में हुआ आयोजन
सिंगोली । सिंगोली क्षैत्र के ग्राम धारड़ी स्थित हजरत सैय्यद जसीमुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह उर्फ अलमारूफ आजादबाबा साहब का चौथा उर्स मुबारक गुरुवार देर रात संपन्न हुआ।उर्स के मौके पर सौहार्द और हिंदू मुस्लिम एकता का माहौल तब देखने को मिला जब सभी तरह के कार्यक्रमों में स्थानीय हिंदू भाइयों ने भी से दिल शिरकत की।उक्त जानकारी देते हुए धारडी अंजुमन कमेटी सदर मोहम्मद आशिक मंसूरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उर्स के मौके पर कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें बेगूँ राजस्थान के मशहूर अनवर कव्वाल एंड पार्टी ने अपने कलाम पेश किये।इससे पूर्व दोपहर बाद अकीदतमंदो ने बैंडबाजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए बाबा साहब के मजारे अकदश पर चादर पेश की।कार्यक्रम के दौरान ठाकुर बसंतसिंह,सरपंच प्रतिनिधि दिनेशकुमार धाकड़,उपसरपंच प्रतिनिधि लीलाशंकर,डॉ कैलाश धाकड़,विष्णुकुमार सिलावट,संतोष राठौर और महेंद्रकुमार अतिथि के रूप में उपस्थित थे।इस दौरान रमजानबाबा साहब वारसी उदयपुर,इस्माईल साहब फतेहगढ़ सरवाड़ शरीफ और बेगूँ राजस्थान से तशरीफ लाए शपथ मास्टर साहब ख्वाजाबाग ने भी बतौर खुशुसी मेहमान शिरकत की।उर्स के मौके पर कमेटी की तरफ से लंगर का आयोजन भी हुआ जो देर शाम तक चला व रात में कुल की रस्म अदायगी के साथ ही उर्स का समापन हुआ।