logo

सीएम राइज स्कूल में हुए छात्र परिषद के चुनाव 

सिंगोली। (निखिल रजनाती) । स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल में 16 सितम्बर शुक्रवार को उपप्राचार्य किरण जैन,वरिष्ठ शिक्षकगण वर्षा पिपलीवाल,सोहनलाल रेगर,शंकर गिर रजनाती सहित उपस्थित स्टॉफ सदस्यों की मौजूदगी में छात्र परिषद के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें 12 वीं कक्षा के नितिन सुतार सर्वसम्मति से छात्र परिषद के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।इस दौरान सुशील गन्धर्व उपाध्यक्ष,मनीष कुमार धोबी सचिव,केशव बगेरवाल क्रीड़ा सचिव,कुन्दन प्रजापत साहित्यिक व सांस्कृतिक सचिव,प्रह्लाद विज्ञान सचिव,ईश्वरलाल धाकड़ अनुशासन सचिव,शौकीन रेडक्रॉस सचिव,दिलीप स्काउट सचिव और एक पदाधिकारी प्राचार्य द्वारा मनोनीत किया गया।विद्यालय परिवार ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई,शुभकामनाएँ दी है।शुक्रवार को विद्यालय में हुए छात्र परिषद के गठन के बाद निर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने जश्न मानते हुए आतिशबाजी की एवं ढोल ढमाकों के साथ जुलूस निकाला।

Top