सिंगोली(निखिल रजनाती)।17 सितम्बर शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर भारतीय जनता पार्टी भैसरोडगढ़ मण्डल द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए मण्डल की धांगड़मऊकला पंचायत के आदिवासी बाहुल्य लोठियाणा बूथ पर मनाया गया।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के मण्डल संयोजक सुरेश लबाना ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है,इसी कड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मण्डल के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन के नेतृत्व में लोठियाणा गांव में केक काटकर मनाया गया व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और प्रधानमंत्री मोदी की लम्बी उम्र की कामना की।इसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोठियाणा के छात्र छात्राओं को फल वितरित किए।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन,पखवाड़ा मण्डल संयोजक व पूर्व सरपंच सुरेश लबाना,सह संयोजक नरेद्र सिंह,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा,भाजपा युवा नेता चन्दू टेलर,भाजपा मंडल मंत्री दिलीप वैष्णव,पीरूलाल धाकड़,बूथ अध्यक्ष भागीरथ वैष्णव,युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़,पंचायत समिति सदस्य नन्दकिशोर मीणा,ओम सेन,सूरज सुथार,विजय सांखला,दिनेश मेवाड़ा,तेजसिंह पंवार,सोपाल गुर्जर,जानकीलाल धाकड़,राकेश मेवाड़ा,नारू भील,हीरालाल जाट,महेंद्र सुथार,कैलाश सुथार,रघु वैष्णव,रवि सुथार,अनिल जायसवाल,लादू तेली सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी,कार्यकर्तागण और ग्रामवासी मौजूद थे।