logo

सांसद प्रतिनिधि ने पोषण आहार वितरित कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन


सिंगोली (निखिल रजनाती) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सितम्बर माह में पोषण माह के रूप में एक बड़े अभियान की तरह मनाने का आह्वान किया था तो आज हम सभी देशवासियों की जिम्मेदारी है कि कुपोषण जैसे कलंक को अपने माथे से धोने के लिए उत्साह से आगे आएँ।जिस प्रकार अगस्त के महीने को तिरंगामय बना दिया गया था उसी तरह से सितंबर के महीने को पोषणमय बनाना है।यह बात 17 सितम्बर शनिवार को सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी ने सिंगोली के वार्ड नं 4 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर के  कुपोषित बच्चों एवं उनकी माँ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,सुपरवाईजर,सहायिकाओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कही।सांसद प्रतिनिधि श्री जोशी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने कुपोषण पर बात की जिसमें अच्छी बात यह थी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में कुपोषण दूर करने की बेहतरीन मिसाल पेश की जिसके चलते महिला एवं बाल विकास विभाग और तमाम सामाजिक नागरिक संस्थाओं के प्रयासों से कुपोषण खत्म करने का काम किया जा रहा है।श्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 25 कुपोषित बच्चों को पोषण आहार के रूप में गुड़,सूजी,शक्कर , खोपरा,तेल ,चना,सिंगदाना व डायफ्रूट की करीब 4 - 4 किलो वजनी पोषण पोटली सभी बच्चों को समर्पित कर मोदीजी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।इस मौके पर वार्ड नं 4 की पार्षद लतादेवी-मनोजकुमार शर्मा और वार्ड नं 13 के पार्षदपति गोपाल सुतार के साथ ही अन्य उपस्थित थे।

Top