logo

72 वें जन्मदिन पर महिलाओं ने जलाए 72 दीपक


सिंगोली(निखिल रजनाती)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर शनिवार को पूरे देश ने मनाया।इसी कड़ी में सिंगोली में भी स्थानीय बजरंग व्यायामशाला परिसर में नगर के भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के 72 वें जन्मदिवस पर मिट्टी के 72 दीपक लगाकर मनाया गया मोदी का जन्मदिवस।इस मौके पर भजनों की धुन पर महिलाओं ने भाव विभोर नृत्य किये और बालाजी महाराज से मोदी के शतायु होने की दुआ मांगी और उनके नेतृत्व में भारत देश पुनः एक बार विश्व में अपना परचम लहराए तथा विकास का पहिया लगातार चलता रहे।देश के गरीब,शोषित,वंचित तबके तक प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ मिले और उनके जीवन में नया उजाला हो।इस अवसर पर सरकारी योजनाओं से वंचित वार्ड नम्बर 1,2,3 के नागरिकों के नाम  योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए जुड़वाए गए।इस दौरान वरिष्ठ नेत्री मधुबाला पालीवाल के साथ ही भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी सुनीता माहेश्वरी,सन्तोष देवी धाकड़ सहित अन्य कार्यकर्ता व भक्तजन मौजूद थे।

Top