logo

राधाकृष्णन फाउंडेशन एवं ऋषभ अशोक कल्याण समिति द्वारा मनाया गया ऐड्स डे,मरीजो को किये वस्त्र एव फल वितरण

नीमच। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बुधवार को राधाकृष्णन फाउंडेशन एवं ऋषभ अशोक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान संस्था के सदस्यों ने एचआईवी से पीड़ित मरीजों को वस्त्र एवं फल वितरित किए संस्था के सदस्य हेमा पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राधाकृष्णन फाउंडेशन एव ऋषभ अशोक कल्याण समिति द्वारा एचआईवी से पीड़ित मरीजों को वस्त्र एवं फल वितरण का कार्य किया गया है हमारी संस्था प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है और एचआईवी से पीड़ित मरीजों के दवाइयों एवं उनके पुनर्वास की दिशा में भी संस्था कार्यरत है।
 

Top