सिंगोली (निखिल रजनाती) । 18 सितम्बर रविवार को जिला मुख्यालय नीमच के टाउनहॉल में आयोजित नीमच जिला प्रेस क्लब के चुनाव में मालवदर्शन के प्रबन्ध सम्पादक राहुल जैन के सर्वसहमति से जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर सिंगोली अँचल में हर्ष व्याप्त है। क्षैत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों के जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों, पत्रकारों, कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों, समाजसेवियों , खेलप्रेमियों,छात्र संघ के पदाधिकारियों, शुभचिंतकों के साथ ही अखबार तथा वेबसाइट के पाठकों ने खुशी जाहिर करते हुए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सहित नवगठित जिला प्रेस क्लब के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई, शुभकामनाएँ दी है।