logo

बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु 10 दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

नीमच।फाइफ मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के नेतृत्व में 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर पीजी कॉलेज नीमच एवं स्प्रिन्गवूड विद्यालय नीमच मैं आयोजित किया जा रहा है शिविर के दौरान पीजी कॉलेज नीमच,जावद,मनासा के 200 छात्र सैनिक भाग ले रहे हैं यह शिविर सूबेदार भवानी सिंह, नायब सूबेदार लक्ष्मण सावंत, सी एच एम चमकौर सिंह, हवलदार रघु,गजानन मोरे, प्रशांत भालेराव,सीताराम, सरजूराव यादव,आर्मी स्टाफ द्वारा छात्र सैनिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है,शिविर के दौरान प्रातः पीटी,प्रतिदिन योगा, ड्रिल,मैप रीडिंग,फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, हथियार ड्रिल, गेम्स पीरियड के साथ-साथ डिजास्टर मैनेजमेंट यातायात नियम, इन सभी टॉपिक पर प्रशिक्षण दिया जाएगा शिविर के दौरान कैंप एजुडेन्ट,कैप्टन जीके कुमावत,केयरटेकर महेंद्र कुमार,डॉक्टर ममता कपाड़िया,  निशा जटिया,यह सभी एनसीसी अधिकारी की उपस्थिति में आयोजिय किये जा रहे है।

Top