सिंगोली (निखिल रजनाती) । स्थानीय शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में 19 सितंबर 2022 सोमवार को मुख्यमंत्री की घोषणा क्रमांक सी 0538 महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय में कार्यशाला एवं सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर सोनिया गोसर द्वारा की गई।उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी कुमारी भारती चंदेल(क्रीड़ा अधिकारी) ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के सहयोग से महाविद्यालय में सोमवार को महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने अभियान के अंतर्गत छात्रों को घर के कामों में हाथ बंटाने,बहनों की पढ़ाई और उनकी आत्मनिर्भरता में योगदान देने के लिए प्रेरित करने हेतु कार्यशाला एवं सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया।इस विषय पर मुख्यवक्ता के रूप में रामबाबू शर्मा,डॉक्टर जयसिंह यादव,शैलेश पहाड़े थे।कार्यशाला में महाविद्यालय के लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।