नीमच।वर्तमान समय में बारिश के चलते शहर के अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है जिस और ना ही नपा प्रशासन का कोई ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधियों का, सड़कों पर हो रहे गड्ढों के कारण आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है जिसको लेकर सरकार को जगाने और नागरिकों को दुर्घटना से बचाने के उद्देश्य से एनएसयूआई ने एक अभियान प्रारंभ किया है इस अभियान में एनएसयूआई के छात्रों द्वारा सड़कों पर हो रहे छोटे बड़े गड्ढों को चूने की लाइन से मार्किंग किया जा रहा है छात्र नेता विकास हरित ने जानकारी देते हुवे बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत छात्र नेता राकेश गुर्जर के नेतृत्व पी जी कॉलेज रोड़ के कई बड़े - छोटे गड्ढों को सफेद रंग से चिन्हित कर सरकार को जगाने एवं लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए गड्ढों को चिन्हित किया गया।इस मौके पर नीमच जिला एनएसयूआई के राकेश गुर्जर,विशाल नागदा,नरेंद्र गुर्जर,उमेश नागदा,सुनील गुर्जर,विकास हरित, रवि गुर्जर पप्पू ठेकला सावन,राहुल धनगर और एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।