logo

विशाल नैत्र परीक्षण शिविर रविवार को 

सिंगोली (निखिल रजनाती) । यहाँ से लगभग 12 किमी दूर तिलस्वां महादेव के नजदीक स्थित भीलवाड़ा जिले के ग्राम कास्यां में आगामी रविवार 25 सितम्बर को गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा विशाल नैत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार से आँखों की जाँच की जाएगी तथा आँखों की जाँच के उपरान्त मोतियाबिंद, कालापानी के ऑपरेशन के साथ ही लैंस प्रत्यारोपण सम्बन्धी निःशुल्क उपचार किया जाएगा।रविवार को वेणी यश नवकार आराधना भवन भारत पेट्रोल पंप के पास मेन रोड कास्यां में आयोजित नैत्र शिविर में ऑपरेशन हेतु रोगियों को नीमच ले जाने एवं लाने की व्यवस्था कास्यां के व्यवसायी पारसमल लसोड़ द्वारा की जाएगी।

Top