जीरन। सोमवार को जीरन मे ताजियों का जुलूस मातमी धुन के साथ निकाला गया। हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40 दिन बाद निकाले जाने वाले इस जुलूस में अखाड़े के कलाकारों ने करतब दिखाए व जीरन में फिर दिखी कौमी एकता की मिसाज आज जीरन नगर में हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम समाज द्वारा 40 वा मोहर्रम के उपलक्ष में बड़ी अकीदत के साथ ताजिए निकाले गए । जब ताजिये नगर के प्रमुख मार्गो से निकले तो हिन्दू भाईयो ने भी दिल खोल के जगह जगह अलग अलग तरीके से स्वागत किया कहीं पुष्प अगरबत्ती प्रसाद पेश किया तो कहीं जल व्यवस्था की गई और साथ ही हिन्दू भाईयो ने मुहर्रम उठाये और साथ मिलकर अखाड़े के करतब भी दिखाये और कौमी एकता का परिचय दिया । इसके पश्चात परंपरागत तरीके से ताजीए जीरन के प्रमुख मार्गों संदर बाजार नीम चौक ढोलियो की घाटी प्रतापगढ़ दरवाजे से होते हुए कर्बला पहुचे व हजरत इमाम हुसैन, हजरते अब्बास, हजरते अली अकबर, हजरत कासिम तथा इमाम अली के अन्य जां निसारों की कुर्बानियों को याद किया।
इस दौरान जुलूस में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग एवं महिलाएं उपस्थित रही