एक ही रात में 4 हिन्दू मन्दिरों को बनाया निशाना
सिंगोली (निखिल रजनाती) । सिंगोली नगर में यहाँ के हिन्दू मन्दिरों के दानपात्रों से राशि चुराकर उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है जिसमें सबसे आश्चर्य की बात यह है कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी एक ही रात में 4 हिन्दू मन्दिरों को निशाना बनाया गया लेकिन पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं जिससे स्थानीय नागरिकों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा आक्रोश फैल रहा है।पुलिस की कार्यशैली की वजह से बदमाशों द्वारा सिंगोली कस्बे में ही नहीं बल्कि अब तो अँचल के ग्रामीण इलाकों के मन्दिरों के दानपात्रों को तोड़कर उनमें रखी गई राशि को चुराने की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।अभी हाल ही 19-20 सितम्बर,सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात में कस्बे के वार्ड नं. 15 में स्थित सत्यवादी श्री वीर तेजाजी महाराज के मन्दिर में बेखौफ होकर घुसे बदमाशों ने मन्दिर के चैनल गेट पर लगा ताला तोड़कर यहाँ रखे दानपात्र को तहस नहस करके इसमें रखी लगभग 8-9 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया जिसकी जानकारी श्रद्धालुओं को मंगलवार की सुबह लगी।इसी तरह तेजाजी महाराज के मन्दिर से लगभग दो किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत पटियाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम जराड़ के 3 मन्दिरों जिनमें श्री देवनारायण मन्दिर,तेजाजी महाराज के मन्दिर एवं बालाजी मन्दिर में भी दानपात्र तोड़कर दान की रकम पर हाथ साफ किए जाने की जानकारी मिली है।इससे पहले भी सिंगोली कस्बे में ही नीमच सड़क मार्ग के किनारे स्थित श्री नदीश्वर महादेव मन्दिर के आश्रम के दानपात्र से लगभग 8-10 हजार रुपये चुरा लिए वहीं मुख्य बाजार में तहसील कार्यालय के पास स्थित शिव मन्दिर का दानपात्र को निशाना बनाकर इसमें रखी लगभग 8-10 हजार रुपये की राशि पर हाथ साफ कर दिया जबकि इसी तरह आदिवासी बहुल कोज्या-आम्बा क्षैत्र में स्थित बसदेवी माताजी के मन्दिर में भी दानपात्र तोड़कर इसमें रखे गए दान के हजारों रुपए उड़ा लिए जिसमें खास बात यही थी कि मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यहाँ हुई वारदात कैद हो गई और पुलिस ने इस आधार पर भरोसा दिलाया था कि आरोपी पकड़े जाएँगे लेकिन इस प्रकार की वारदातों का खुलासा नहीं होने के कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं जिसके चलते बदमाशों द्वारा लगातार हिन्दू मन्दिरों को निशाना बनाया जा रहा है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।