नीमच।अग्रवाल समाज के आराध्य श्री अग्रसेन महाराज का 5146 वा जयंती महोत्सव समारोह अग्रवाल समाज के तत्वाधान में गोमाबाई मार्ग स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन पर अग्रसेन जयंती महोत्सव का शंखनाद धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया।अग्रवाल महिला उत्सव समिति द्वारा मंगलवार को दोपहर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया,जिसमे प्रभा गर्ग ने अग्र स्तुति प्रस्तुत की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फल फ्रूट पर आधारित विभिन्न स्वांग प्रस्तुत किए जिसमें कोई बच्चा स्ट्रॉबेरी तो कोई अंगूर तो कोई आम कोई पाइनएप्पल तो कोई अंगूर तरबूज आदि का अभिनय प्रस्तुत किया।श्रीमती ममता गर्ग ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम निर्णयाको द्वारा देर शाम तक घोषित किए जाएंगे।कार्यक्रम में आहार स्वास्थ्य व सौंदर्य पर आधारितविभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें दोपहर 1:30 बजे ग्राउंड गेम,दोपहर 2:30 से 3 बजे तक मेहंदी से गहने बनाओ (महिलाओं के लिए ),दोपहर 3 बजे व्यंजन प्रतियोगिता गोलमाल है सब दोपहर 3:30 बजे संजना सवरना बिन कांच के साथ में हेयर स्टाइल, शाम 4 बजे से 2 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए फ्रूट्स बनाओ ,फैंसी ड्रेस शाम 4 बजे महिलाओं के लिए आओ सीखें एक दूसरे से (एक्ट) शाम 4:30 बजे आहार स्वास्थ्य सुंदर विषय पर ग्रुप में उपयोगिता (मइम डांस 4 सदस्य) व शाम 5 बजे विशेष प्रस्तुति दी गई।