पूर्व मंत्री स्व.श्री पाटीदार की जयंती पर हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
सिंगोली (निखिल रजनाती)। जावद विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायक रहे प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री घनश्याम जी पाटीदार की 21 सितम्बर को जयंती के अवसर पर नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुलाबावजी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर संगठन से जुड़े सभी पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का साफा पहनाकर पुष्पहारों से स्वागत व सम्मान किया गया।पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार की अगुवाई में आयोजित हुए कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी को जिताने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़ एवं सत्यनारायण पाटीदार सहित मंच पर मौजूद उपस्थित सभी नेताओं ने स्वर्गीय श्री घनश्यामजी पाटीदार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत करने की अपील सभी कार्यकर्ताओं से करते हुए कहा कि आज से ही संगठन की मजबूती और पार्टीहित को सर्वोपरि मानकर कार्य करना शुरू कर देना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री पाटीदार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों और उनकी राजनीतिक शैली तथा जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात भी कही गई।सम्मेलन में पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री पाटीदार के साथ ही भोलाभाई पठान,रोशन राठौर,धनपाल जैन,अर्जुन बैरागी और संजय नागोरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर मंचासीन भंवरलाल बडोलिया पूर्व जनपद अध्यक्ष,सौभागमल नागौरी पूर्व नगर अध्यक्ष सिंगोली, राजेश बागड़िया,पार्षद राजेश भंडारी,मांगीलाल धाकड़,रामचंद्र धाकड,गोपाल धाकड़,गोविंदसिंह सांडा,राजेश शर्मा,मानककुमार जैन झांतला,भागचंद भील कोज्या,घासीलाल धाकड़,श्यामलाल स्वर्णकार,मोहनलाल धाकड़ सहित कई गाँवों के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन मनोहर लढा ने किया जबकि पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार छिपा ने आभार व्यक्त किया।