logo

सिंगोली में मनाई स्व.श्री पाटीदार की जयंती

सिंगोली (निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व सामान्य प्रशासन मंत्री एवं जावद विधानसभा के चहेते नेता स्वर्गीय श्री घनश्याम जी पाटीदार की जयंती मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंगोली में मनाई।स्वर्गीय श्री पाटीदार के 21 सितम्बर को जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सरकारी अस्पताल जाकर मरीजों को भोजन के पैकेट एवं केले वितरित किये और  अपने लाड़ले स्वर्गीय नेताजी का जन्मदिन मनाया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंत्री जी के सेवाभाव के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए पूर्व युवक कांग्रेस जिला महामंत्री राहुल जैन,पूर्व सरपंच पारस सेन,अकरम भाई ठेकेदार,खाजू हुसैन,शईद पठान,शकील पठान,मुरादभाई,जावेद पठान,लाभचन्द धाकड़,मुकेश धाकड़ एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इस सेवा कार्य में उपस्थित रहे।

Top