नीमच । सिटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले इंदानगर में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते 23 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में सल्फास की गोली गटक ली जिससे वह गंभीर हो गया। जिसे परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात युवक को रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अमूल पिता सुभाष उम्र 23 वर्ष निवासी इंदिरानगर ने गुरुवार सुबह अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते सल्फास की गोली खाली थी जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे परिजनों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया गया।