सिंगोली (निखिल रजनाती)। गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के सहयोग एवं जिला अंधत्व निवारण समिति भीलवाड़ा की प्रशासनिक अनुमति तथा साइट सेवर्स के सहयोग से 25 सितम्बर रविवार को स्वर्गीय श्री बापूलाल एवं स्वर्गीय श्रीमती फुलकुँवर बाई की स्मृति में इन्द्रा देवी पारसमल लसोड़ द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम कांस्या में किया जा रहा है।यहाँ से नजदीकी और तिलस्वां महादेव के पास ही स्थित भीलवाड़ा जिले के ग्राम कांस्या में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक यश त्रिलोचन पेट्रोल पंप के पीछे वेणी यश नवकार आराधना भवन में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में आँखों की नजर,चश्मे,कालापानी,मोतियाबिंद,नासूर के साथ ही पर्दे की बीमारी की निःशुल्क जाँच की जाएगी और ऑपरेशन योग्य मरीजों को उचित उपचार की सलाह दी जाएगी वहीं मोतियाबिंद ऑपरेशन लेन्स प्रत्यारोपण सहित गोमाबाई नेत्रालय में निर्धारित दिनाँक को किए जाएँगे जबकि ऑपरेशन योग्य मरीजों को उसी दिन नेत्रालय में ले जाने और वापस लाने की व्यवस्था आयोजक द्वारा निःशुल्क की जाएगी।