नीमच।बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लख्मी में निवासी एक किसान अपने खेत पर मवेशियों के लिए चारा लेने गया था जहां जैसे ही किसान ने चारे का पूरा उठाया तो पुले के नीचे बैठे सांप ने किसान को काट लिया जिस पर परिजनों द्वारा किसान को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा हैmu फिलहाल किसान अब खतरे से बाहर है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार धीरज पिता बाबूलाल माली उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम लख्मी सुबह 11:00 बजे के लगभग अपने खेत पर मवेशियों के लिए चारा लेने गया था जैसे ही उसने चारे का पूरा उठाया तो उसके नीचे बैठे सांप ने उसे काट लिया जिस पर वह बेसुध होने लगा और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद अन्य परिजनों द्वारा धीरज को तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया हैmuजहां उसका उपचार चल रहा है फिलहाल अब वह खतरे से बाहर है