नीमच। जिले के ग्राम जलोदिया केलूखेड़ा निवासी एक 25 वर्षीय युवक खेत से काम कर साइकिल से अपने घर की ओर आ रहा थाmu तभी रास्ते में उसे सांप ने काट लिया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेसुध होने लगा जिसकी सूचना परिजनों को लगी तो वे तत्काल मोके पर पहुचे ओर उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है(सागर मंथन)जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार विपुल पिता भेरुलाल जाति मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जलोदिया केलूखेड़ा अपने खेत पर मूंगफली उखाड़ कर साइकिल से घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में उसे सांप ने पाव में काट लिया जिससे वह घबरा गया और साइकल मौके पर ही फेंक दी घटना के बाद विपुल की तबीयत बिगड़ने लगी जिसकी जानकारी परिजनों को लगी तो वे लोग उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है mu सांप ने विपुल को सीधे पाव पर काटा है जिसके बाद उसके पांव में घनी सूजन आने लगी है फिलहाल वह खतरे से बाहर है।