सिंगोली (निखिल रजनाती)।2 2 सितम्बर गुरुवार की शाम को अचानक तेज रफ्तार से चली हवाओं के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई जिससे खेती किसानी में कहीं लाभ तो कहीं हानि बताई जा रही है जो भी हो लेकिन सिंगोली अँचल में गुरुवार शाम को 5:30 बजे बाद हुई तेज बरसात से मौसम पूरी तरह से ठण्डा हो गया जिससे पिछले कई दिनों से महसूस हो रही उमस भरी गर्मी से निजात मिली।सिंगोली सहित ग्रामीण इलाकों के किसानों की मानें तो जो फसलें पककर कट चुकी हैं उन्हें बरसात के पानी से नुकसान है जबकि वर्तमान में खेत में खड़ी फसल को किसी तरह की क्षति नहीं है वहीं आगामी फसलों गेहूँ,चना और सरसों की बोवाई करने में खेत की मिट्टी में जमा नमी बरकरार रहेगी जिससे किसानों को फायदा ही मिलेगा।खेती किसानी के साथ ही यह बरसात इन्सानों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि एक लम्बे अर्से की बरसात की खेंच के चलते मौसमी बीमारियाँ पैर पसार रही थी लेकिन अब बरसात के बाद मौसम में परिवर्तन की सम्भावना जताई जा रही है जिससे बीमारियों पर अंकुश लगेगा जबकि कुएँ,नदी और तालाब जैसे सार्वजनिक जलस्रोत भी रिचार्ज हो जाएँगे।एक अनुमान के मुताबिक यह इस साल मानसून की विदाई वाली बारिश बताई जा रही है।