शुभ मुहूर्त में होगी घटस्थापना
सिंगोली (निखिल रजनाती) ।कल 26 सितम्बर सोमवार को अश्विन सुदी एकम् तिथि से ही भक्ति और शक्ति के शारदीय नवरात्रि पर्व का श्रीगणेश हो जाएगा।इस पावन अवसर पर सिंगोली कस्बे के अलग अलग वार्डों और मोहल्लों में शुभ मुहूर्त में घटस्थापना के साथ ही माँ जगदम्बे के दरबार सजना शुरू हो जाएँगे।उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर यहाँ कई जगहों पर पाण्डाल सजाकर माता की प्रतिमाएँ स्थापित करके 9 दिनों तक माता की पूजा अर्चना और आराधना की जाती है।स्थानीय समितियों द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आयोजन स्थलों पर 9 दिनों तक नवयुवकों,नवयुवतियों,बालक बालिकाओं सहित श्रद्धालुओं द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।शारदीय नवरात्रि में आयोजित गरबा उत्सव के लिए स्थानीय बापू बाजार, शीतलामाता चौक सहित अन्य आयोजन स्थलों पर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है और आज शाम को गरबा पाण्डालों में अतिथियों की मौजूदगी में माँ की आराधना के साथ ही 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का आगाज होगा जिससे 4 अक्टूबर मंगलवार 9 दिनों तक श्रद्धालु भक्ति और शक्ति के पर्व पर धर्म आराधना में लीन रहेंगे।