सिंगोली (निखिल रजनाती) । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर परिषद सिंगोली द्वारा स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल प्राँगण में 13 दिवसीय रात्रिकालीन दशहरा मेला आयोजित किया जा रहा है जो कल 26 सितम्बर सोमवार से शुरू होगा।परिषद द्वारा आयोजित 13 दिवसीय दशहरा मेले में 10 दिनों तक रामलीला का मंचन किया जाएगा जबकि दशहरा पर्व के ठीक बाद अगले तीन दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।नगर परिषद द्वारा बैठक में पारित संकल्प के मुताबिक निर्धारित किए गए 13 दिवसीय दशहरा मेले में 26 सितम्बर सोमवार से 5 अक्टूबर बुधवार 10 दिनों तक प्रसिद्ध रामलीला कलामण्डल द्वारा शासकीय बालक हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल प्राँगण में रामलीला का मंचन किया जाएगा वहीं 5 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर बूँदी की रंगारंग आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला दहन कार्यक्रम सम्पन्न होगा जिसके बाद 6 अक्टूबर गुरुवार को स्कूली बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी और इसके अगले दिन 7 अक्टूबर शुक्रवार को रंगारंग म्यूजिकल ग्रुप की आर्केस्ट्रा आयोजित होगी जबकि 8 अक्टूबर शनिवार को कवि सम्मेलन के साथ ही 13 दिवसीय दशहरा मेले का समापन हो जाएगा।